शिमला। कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के लिये सरकार को कोसते हुए कहा है कि जयराम सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई नियंत्रण नही है।
कांग्रेस प्रवक्ता किरण धान्टा ने शिमला नगर निगम में विजली की दरों में सेस बढ़ाने की आलोचना करते हुए कहा है कि पहले ही लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है दूसरी तरफ सरकार अपने खजाने को भरने में लगी है।उन्होंने घरों से कूड़ा उठाने की दरों में बृद्धि को भी नजयाज करार दिया है।उन्होंने कहा है कि सरकार लोगों को इस कोविड़ काल मे कोई राहत नही दे रही है उल्टे लोगों से किसी न किसी बहाने उगाही में लगी है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश में होटल व अन्य व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ा है बाबजूद उन्हें कूड़े,पानी,विजली के हजारों रुपये के बिल थमाए जा रहें है।
धान्टा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर भी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार इसके बढ़ते संक्रमण पर अंकुश नही लगा पा रही है।सरकार की इस बारे नीतियां ही स्पष्ट नही है।सरकार ने लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है।