शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 41 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में 1743 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा में 10, मंडी में आठ, शिमला में छह, सोलन और हमीरपुर में पांच-पांच, ऊना और सिरमौर में तीन-तीन और कुल्लू में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
कुंडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सोमवार को संभालेंगे कार्यभार
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू सोमवार को फिर से कार्यभार संभाल लेंगे। अभी तक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के चलते वह होम आइसोलेट हो गए थे। रविवार को उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जिसके बाद वह फिर से कामकाज संभाल लेंगे। उनके क्वारंटीन होने की वजह से एडीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग को डीजीपी के स्तर पर निस्तारित होने वाले अति आवश्यक और प्रशासनिक विषयों को निस्तारित करने के लिए सरकार ने अधिकृत कर दिया था।
जिला कोरोना पॉजिटिव मामले
कांगड़ा 367
सिरमौर 261
बिलासपुर 213
सोलन 202
हमीरपुर 191
मंडी 146
चंबा 130
ऊना 110
शिमला 84
कुल्लू 25
लाहौल-स्पीति 14
कुल मामले 1743
प्रदेश में कोविड से 80534 लोग हुए स्वस्थ, 1512 ने गंवाई जान
हिमाचल प्रदेश में अब तक कोविड 19 से संक्रमित 80534 लोग स्वस्थ हो गए हैं। पिछले चौबीस घंटों में इस बीमारी से 1220 लोग स्वस्थ हुए हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने दी। जिंदल ने आग्रह किया है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष लोग शीघ्र टीका लगवा लें। जिन व्यक्तियों को पहले टीके के चार से आठ सप्ताह के बाद टीके की दूसरी खुराक लगनी है, वे भी समय पर टीका लगवा लें।
इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कोविड टीकाकरण की दो खुराक लेने के उपरांत भी लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है। बता दें, प्रदेश में अब तक कुल 102038 कोविड के मामलों की पुष्टि हुई है तथा 1512 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। जिंदल ने कहा कि ई संजीवनी ओपीडी की सुविधा के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे लोग घर बैठे ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं। ई संजीवनी ओपीडी की सुविधा लोगों, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य प्रणाली को आपस में जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
सभी को विशेषकर गंभीर लक्षणों वाले रोगियों को घर में ही रहते हुए चिकित्सकों के साथ संपर्क करने में सक्षम बना रही है। अब तक प्रदेश की आबादी में से 22 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण अभियान के तहत कवर किया गया है। 45 वर्ष तथा अधिक आयु वर्ग के लगभग 76 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण तब शुरू किया जाएगा, जब इसके लिए वैक्सीन मिलेगी।