परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटर यूनियन से हड़ताल खत्म करने की अपील की

Share
\"\"
शिमला। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस आॅपरेटर यूनियन से अपनी हड़ताल खत्म करने की अपील की है ताकि महामारी के संकटकाल में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
परिवहन मंत्री ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार 16 मई, 2021 के उपरांत प्राइवेट बस आॅपरेटर यूनियन से वार्ता कर उनकी जायज मांगों का समाधान सुनिश्चित करेगी।
बिक्रम सिंह ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने बस आॅपरेटर यूनियन से सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ है और उनकी मांगों के प्रति संवेदनशीलता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी बस आॅपरेटरों के क्रियाशील पूंजी एवं टैक्स माफी के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस महामारी की चुनौती से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे तभी इस जंग को जीता जा सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से अनुपालन करने का भी आग्रह किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *