शिमला। सूबे में मानसून इस बार 24 जून को दस्तक देगा। मौसम विभाग ने मानसून सीजन के दौरान सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में अप्रैल में सामान्य से 11 फीसद और मई में चार फीसद कम बारिश हुई है। प्रदेश के लिए राहत है कि मानसून के दौरान कम बारिश नहीं होगी। बीते वर्ष मानसून के दौरान प्रदेश में करीब 30 फीसद कम बारिश हुई थी। सितंबर के अंत में काफी कम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार सीजन में इस बार अच्छी बारिश होगी। इसका लाभ प्रदेश के किसानों और बागवानों को होगा। बीते वर्ष मक्की के साथ दालों व सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ था। प्रदेश में केवल 30 फीसद ही सिंचित क्षेत्र के तहत आता है जबकि 70 फीसद क्षेत्र असिंचित है, इसलिए अधिकतर कृषि और बागवानी कार्य बारिश पर ही निर्भर हैं।
कृषि व बागवानी का जीडीपी में सात फीसद योगदान
प्रदेश की जीडीपी में कृषि व बागवानी का सात फीसद तक योगदान है, जिसमें सबसे अधिक पांच हजार करोड़ रुपये का बागवानी का योगदान है। बारिश बेहतर होने पर जीडीपी में योगदान और बढ़ जाता है।
अच्छी बारिश का अनुमान
निदेशक मौसम विभाग मनमोहन सिंह ने कहा हिमाचल में 24 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है। प्री-मानसून 15 जून से आरंभ होगा और इस दौरान भी अच्छी बारिश का अनुमान है।