वाटर टेस्टिंग व स्वच्छता सर्वे का अभियान शुरू,,, पेयजल स्त्रोतों में जाकर लोगों को दिए जा रहे टिप्स

Share

करसोग। उपमंडल में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए जल शक्ति विभाग ने वाटर टेस्टिंग और स्वच्छता सर्वे अभियान शुरू किया है। जो 30 जून तक चलेगा। बरसात से पहले चलाए गए इस अभियान में लोगों को पेयजल स्त्रोतों में ले जाकर वाटर टेस्टिंग और पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के टिप्स दिए जा रहे हैं। जल शक्ति विभाग ने पानी की शुद्धता जांचने के लिए सभी पंचायतों को फील्ड टेस्ट किट दी है। जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कमेटियों को वाटर टेस्टिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अतिरिक्त विभाग पेयजल स्त्रोतों का स्वच्छता सर्वे भी कर रहा है। इस दौरान लोगों को पानी के स्रोतों के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने के बारे में भी बताया जा रहा है। बरसात में पानी के साथ बहकर आने वाली गंदगी पेयजल स्त्रोतों में न मिले, इस बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में हर साल 1 से 15 जून तक ये अभियान चलता था, लेकिन कोविड काल को देखते हुए इस बार ये अभियान 30 जून तक चलेगा। इसके तहत अभी तक करीब 25 पंचायतों में जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कमेटियों को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बाकी बची पंचायतों में भी चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग का कार्य तय समयावधि में पूरा किया जाएगा। बता दें कि जल शक्ति विभाग ने सभी 62 पंचायतों में ग्रामीण पेयजल स्वच्छता पेयजल समितियां गठित की है। जो फील्ड टेस्ट किट से पानी की टेस्टिंग सहित पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई का जिम्मा देखती हैं। जल शक्ति विभाग वाटर टेस्टिंग और स्वच्छता सर्वे अभियान तहत पंचायतों में पानी के सैंपल भरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जल शक्ति विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुंदर लाल ने बताया कि वाटर टेस्टिंग और स्वच्छता सर्वे अभियान शुरू कर दिया है। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कमेटियों को पेयजल स्त्रोतों में जाकर ट्रेनिंग की जा रही है। उन्होंने सभी पंचायतों से फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से वाटर टेस्टिंग और पेयजल स्त्रोतों का स्वच्छता सर्वेक्षण करने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *