करसोग। करसोग उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत के लोगों को अब नियमित तौर पर बस सेवा मिलनी शुरू होगी। यहां सोमवार से बस सेवा को बिंदला तक एक्सटेंड किया जाएगा। स्थानीय विधायक हीरालाल सड़क का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में आजादी के सात दशक बाद बिंदला को एचआरटीसी की बस सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। रोड इंस्पेक्शन ज्वाइंट कमेटी ने मुंगणा से बिंदला तक 25 मार्च को सड़क का निरीक्षण किया था। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इस सड़क मार्ग पर एचआरटीसी बस का ट्रायल भी लिया था। जो पूरी तरह से सफल रहा था। जिसके बाद रोड फिटनेस सर्टिफिकेट पर साइन के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी। जिस पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। इसके बाद अब बस सेवा को मुंगणा से आगे एक्सटेंड किया जा रहा है। बस सेवा शुरू होने से बिंदला पंचायत के तहत दूरदराज के विभिन्न गांव में सैकड़ों की आबादी को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में तत्तापानी से मुंगणा तक ही लोगों को बस सुविधा का लाभ मिल रहा है। बिंदला क्षेत्र करीब डेढ़ साल पूर्व ही सड़क सुविधा से जुड़ा था। ऐसे में लोग बस सेवा को बिंदला तक एक्सटेंड करने की मांग रहे थे। जो अब पूरी होने जा रही है।
स्थानीय विधायक हीरालाल ने बताया कि मुंगणा से बिंदला के लिए सड़क का उद्घाटन किया जाएगा। ऐसे में अब बिंदला के लोगों को नियमित तौर पर बस सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पंचायत के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि बिंदला के लिए चार महीने पहले बस का ट्रायल लिया गया था।