करसोग में हर्षोल्लास से मनाया गया मूल माहूंनाग का जन्मदिन,,,बाहरी राज्य सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचे आशीर्वाद लेने

Share

करसोग। करसोग उपमंडल में मूल माहूंनाग का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। कोरोना काल मे दो साल बाद मनाए गए जन्मदिन के शुभअवसर पर प्रदेश भर से श्रद्धालु नाग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। यहां मूल माहूंनाग के बखारी में स्थित मुख्य मंदिर सहित 12 देवालय देवालय में लोगों सुबह से ही नाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे थे। मंदिरों में देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मूल माहूंनाग का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए मेला ग्राउंड माहूंनाग में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु दर्शन करने से साथ वापस लौट रहे थे, ताकि कोरोना महामारी के समय मंदिरों में अधिक भीड़ न जुटे। यहां मूल माहूंनाग ककनो में भी जन्मदिन पर जिला के कई क्षेत्रों से देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस मौके पर स्थानीय विधायक हीरालाल सहित बीडीओ भवनेश चड्डा ने भी नाग देवता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद युवक मंडल नाग ककनो के प्रधान भीम सिंह ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यहां शलाणी व नाग ककनो से करसोग के लिए नियमित तौर पर बस सेवा की जरूरत है, इस बारे में स्थानीय जनता मुख्यमंत्री सहित परिवहन मंत्री से मिल चुकी है। लेकिन तीन सालों में दोनों ही रुटों पर बस सेवा आरंभ नहीं हुई है। इससे लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों ने मिडल स्कूल जेड को मेट्रिक तक किए जाने की भी मांग रखी। विधायक हीरालाल ने बताया कि शलाणी से करसोग के लिए जल्दी ही बस सेवा शुरू की जाएगी। ये मामला परिवहन निगम के ध्यान लाया गया है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल ठाकुर भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *