राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो का 7 दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न,,अनुशासन में पायल और काव्यांश वर्मा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी घोषित

Share

करसोग। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो में आयोजित सात दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह में राजकीय महाविद्यालय करसोग के सुप्रिंटेंडेंट मदन वर्मा मुख्यातिथि जबकि सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य पीताम्बर लाल और एसएमसी प्रधान यशपाल ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य डोलमा शर्मा ने की। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर पायल ने 7 दिवसीय कैंप की रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की।

कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार और शकुंतला सैनी की अगुवाई में चलाए गए इस शिविर में स्वयंसेवियों के चहुमुखी व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला सैनी ने बताया कि
शिविर के दौरान ड्रिल, श्रमदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत केरल राज्य का पारंपरिक नृत्य कैंप में विशेष आकर्षण रहा।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से विषय विशेषज्ञ (स्रोत व्यक्ति) आमंत्रित किए गए, जिनमें डा. अजय संगला, अग्निशमन विभाग से कांशीराम, हरदयाल एवं उनके सहयोगी, एडवोकेट गोपाल कृष्ण शर्मा, पुलिस विभाग से इंस्पेक्टर सोमदत्त शर्मा और सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार, तथा तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा शामिल रहे। इन्होंने स्वयंसेवियों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान कर, उनका ज्ञान वर्धन किया।
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत स्कूल कैंपस सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता व सौंदर्यकरण का कार्य किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि
सांस्कृतिक संध्या में विशेष अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल, पीएम श्री विद्यालय करसोग के प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पूर्ण चंद कैथ, ब्रह्मास्त्र बैंड से श्याम भारद्वाज, निशा भारद्वाज, इंद्रदेव, संगीत प्रवक्ता रतन लाल, एएनओ ओम प्रकाश, नमेश्वर दत्त शर्मा, रुद्रमणि एवं डा. परमानंद उपस्थित रहे।

शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित भी किया गया। ड्रिल में प्रेम कुमार और समीक्षा, प्रोजेक्ट कार्य में सनी कपूर और स्नेहा शर्मा, मैस कार्य में भूपेंद्र कुमार, तरुण ठाकुर और राजीव कुमार, जबकि सांस्कृतिक गतिविधियों में स्नेहा वर्मा, पल्लवी, अंकिता और अमन को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त अनुशासन श्रेणी में काव्यांश वर्मा और पायल को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी घोषित किया गया।

इस शिविर में एएनओ ओम प्रकाश एवं स्वयंसेवी नवीन कुमार ने स्वयंसेवियों को ड्रिल प्रशिक्षण प्रदान किया।

शिविर के सफल आयोजन में एसएमसी प्रधान यशपाल ठाकुर एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सहयोग प्रदान किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *