सावधान.. शिमला में आर्मी की ड्रेस में घूम रहा शातिर ठग, लोगों से ठगी करने का कर रहा प्रयास

Share

\"\"

शिमला। शहर में आर्मी अफसर बनकर एक शातिर के घूमने का मामला सामने आया है। सदर थाने में इसकों लेकर शहर के एक निजी रेस्टोरेंट मालिक ने शिकायत दी है। शिकायतकर्ता पुनीत गर्ग ने पुलिस को बताया कि करीब 10 दिन पहले एक व्यक्ति उसके रेस्टोरेंट में आर्मी की वर्दी पहनकर खाना खाने के लिए आया। उसने खुद को जतोग केंट में आर्मी एक बड़े अफसर के तौर पर कार्यरत्त होने की बात कही। इस दौरान उसने खाना खाया और बिल भी जमा किया। इसके बाद शातिर ने मेन्यूकार्ड और रेस्टोंरेंट का नंबर अपने पास ले लिया। दो दिन पहले शातिर ने करीब 10 हजार का खाना आर्डर किया। जब शातिर से इसकी पेमेंट करने को कही तो उसने एक फोन पर एक लिंक भेजा और उसे ओपन करने को कहा। लेकिन रेस्टोंरेंट मालिक ने सूझ बूझ दिखाते हुए उस लिंक को ओपन नहीं किया और इसकी शिकायत अब पुलिस में दी है। उनका कहना है कि इस तरह से सेना की वर्दी पहनकर शातिर शिमला लोगों को ठगने का काम कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज करके तफतीश शुरू कर दी है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने इस संबंध में कहा कि मेरे पास अभी इस तरह की सूचना  नही  है ,अगर इस तरह का कोई  ब्यक्ति कर रहा है तो उसे जल्द पकड़ लिया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *