प्रीतम सिंह चौहान भारतीय वालीबॉल अंडर -19 टीम के मुख्य कोच नियुक्त

Share

\"\"

शिमला । जिला शिमला के कोटगढ़ निवासी प्रीतम सिंह चौहान को भारतीय वालीबॉल संघ द्वारा भारतीय जूनियर वालीबॉल अंडर-19 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।यह टीम तेहरान(ईरान) में 25 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाली विश्व जूनियर अंडर-19 वॉलीवाल प्रतियोगिता में भाग लेगी।इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व भारतीय टीम का प्रशिक्षण केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में 24 जुलाई से 23 अगस्त होगा।बता दें कि इससे पहले भी प्रीतम सिंह चौहान अंडर-21 और अंडर-23 की भारतीय  टीम की कोच रह चुके हैं।इस तरह की   वालीबॉल प्रतियोगिता में भारत  का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रीतम सिंह पहले कोच हैं।इसके अलावा उन्हें भारत का पहला चीफ कोच बनने का गौरव हासिल है। इन्होंने एशियन प्रतियोगिता के उपरोक्त तीनो वर्गों (अंडर-19,अंडर-21,अंडर-23)में पदक हासिल किए हैं।प्रीतम सिंह चौहान की इस अनूठी उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश के वालीबॉल खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।स्थानीय लोगो ने विश्व वालीबॉल प्रतियोगिता के भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *