करसोग। करसोग विकासखंड के तहत पड़ने वाले 24 पंचायत समिति क्षेत्रों का जल्द ही कायाकल्प होगा। इस सभी क्षेत्रों में विकास के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां करसोग में शनिवार को आयोजित हुई पंचायत समिति की बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 90 लाख की शेल्फों पर मुहर लगाई गई। पंचायत समिति सभागार में आयोजित ये बैठक पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानन्द की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पंचायत समिति से सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। करसोग के विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्रों में ये पैसा 15 वें वित्तायोग के तहत खर्च किया जाना है। करसोग में पंचायत समिति क्षेत्रों के विकास के लिए ये विशेष बैठक बुलाई गई थी। ताकि शेल्फ़ें अप्रूव करके विकासकार्यों को गति दी जा सके। इसमें सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में स्वच्छता से संबंधित कार्य जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़ा दान लगाने, ड्रेनेज सिस्टम को दरुस्त करने सहित सड़कों की हालत सुधारने, प्राकृतिक स्त्रोतों की देखरेख व सोलर लाइटें आदि लगाने पर पैसा खर्च किया जाएगा। ऐसे में कोरोना काल में प्रभवित हुए विकासकार्यों में तेजी आने के आसार हैं। पंचायत समिति के अध्यक्ष भास्करानन्द शर्मा ने बताया कि करसोग की सभी पंचायत समितियों का एक समान विकास किया जाएगा। पंचायत समिति के तहत पड़ने वाली सभी पंचायतों में विकासकार्यों पर पैसा खर्च किया जाएगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत से भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी जनप्रतिधि मिलकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। ताकि करसोग में विकासकार्यों को नई गति दी जा सके। इसमें लोगों का सहयोग मिलना भी जरूरी है। इस मोके पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष रत्न सिंह राणा सहित पंचायत समिति करसोग के सभी सदस्य शामिल रहे ।