शिमला। हिमाचल अपने पूर्ण राजयत्व के 50 वर्ष पूरे कर चुका है। हिमाचल के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2021 के साल को “स्वर्ण जयंती समारोह” के रूप में मना रहा है। हिमाचल की 50 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन कोरोना चलते सारे आयोजन धरे के धरे रह गए। इसी कड़ी में अब 17 सिंतबर को एक दिन का हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। इस सत्र में महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविद मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में शिरकत करने आ रहे है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि 17 सिंतबर को हिमाचल विधानसभा में राष्ट्रपति का 1 घन्टे का अभिभाषण होगा। जिसको लेकर हिमाचल विधानसभा ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का हिमाचल में 5 दिन के प्रवास का कार्यक्रम है। इस दौरान राम नाथ कोविन्द शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगे। इसी बीच 17 सिंतबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविद हिमाचल विधानसभा में आएंगे। इस सत्र में वर्तमान सदस्यों सहित पूर्व विधायकों को भी बुलाया जाएगा। वैसे राष्ट्रपति 16 सिंतबर को हिमाचल आ रहे है जबकि 20 को उनके वापिस जाने का कार्यक्रम है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…