निजी बस और मोटरसाइकिल में टक्कर एक की मौत एक घायल

Share

\"\"

शिमला। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अभियान भी चला रही है बावजूद इसके सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं ताजा मामले में शोघी मैं एक निजी बस वह मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हुई है इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति है घायल हो गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली किशोधी क्षेत्र में आशियाना रेस्टोरेंट के पास निजी बस नम्वर एचपी-62-1484 व बाइक नम्वर एचपीई -63बी 5673की टक्कर हुई है जिसमें एक व्यक्ति राजेश कुमार गांव घटा धार जिला सिरमौर की मौका पर मृत्यु हो गई जबकिं एक ब्यक्ति घायल हु घायल व्यक्ति कृपाराम को सीएससी हॉस्पिटल शोधी से आईजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया है ।पुलिस मौका पर मौजूद है आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है । गौरतलब है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना के कारण होती है घटना के क्या कारण थे पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *