नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का सफल समापन

Share

 

झाकड़ी। विद्युत मंत्रालय तथा निगम मुख्यालय, शिमला के दिशा-निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।
पखवाड़े के दौरान विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रमुख रहे – स्वच्छता ही सेवा पर परियोजना कार्यालय एवं हेल्पेज इंडिया के माध्यम से चलाए जा रहे मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक धार गौरा के विद्यार्थियों के लिए “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता”, स्वच्छता एवं ओज़ोन लेयर को बचाने हेतु विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए पेटिंग तथा भाषण प्रायोजित का आयोजन जिसमें 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया । गाँव झाकड़ी के रेडी मार्किट परिसर एवम् एनएच-5 के नजदीक क्लीन टारगेट यूनिट (CTU-1 एवम् CTU-2) चिन्हित कर सफाई अभियान , वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाकड़ी की 110 छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया व छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए । नगर परिषद रामपुर के सफाई कर्मचारियों के लिए नगर परिषद रामपुर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवम् आयुष विभाग रामपुर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। 110 सफाई कर्मचारियों के निशुल्क ब्लड टेस्ट (Whole body test), लिपिड प्रोफ़ाइल, सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, विटामिन डी, बी 12, कैल्शियम, टीएफटी, फीवर प्रोफाइल टेस्ट करवाए गए और उन्हें स्वच्छता किट भी प्रदान की गई। टी.बी. रोगी संग कदम से कदम मिलना है – निक्षय मित्र बन टी.वी. रोगियों को समर्थन दे” मिशन के तहत जागरूकता शिविर का भावनगर नागरिक अस्पताल में आयोजन जिसमें टी.रोगी सहित भावनगर के महिला मंडल की महिलाओं ने भाग लिया । एक दिन एक घंटा, एक साथ स्वछता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया | इस अभियान में सभी विभागाध्यक्ष, सी आईं एस एफ के जवानों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाखंडी के विद्यार्थियों, संविदा कर्मचारियों सहित गांव झाखडी के महिला मण्डल की महिलाओं सहित कुल 250 लोगों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। “स्वस्थ नारी शसक्त परिवार अभियान व पोषण माह अभियान के तहत ” गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना प्रभावित , ग्राम पंचायत झाकड़ी की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार किट पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान किये गए । “स्वच्छ सुजल गांव” अभियान के तहत रेहड़ी मार्केट के नजदीक बावड़ी की सफाई अभियान चलाया गया। परियोजना अस्पताल झाकड़ी में परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर जी के मार्गदर्शन में स्थानीय महिलाओं तथा एसजेवीएन में कार्यरत आउटसोर्स महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला मंडल झाकड़ी तथा एसजेवीएन में आउटसोर्स पर कार्यरत महिला कर्मचारियों सहित 50 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और मुफ़्त दवाइयां प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में बीपी , शुगर , खून की जांच तथा दांतों की जांच सहित फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर जी ने सभी उपस्थित महिलाओं को सिंगल प्लास्टि बैग के उपयोग को बंद करने हेतु मदद करने के लिए जूट बैग सहित सम्पूर्ण स्वछता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सैनिटरी किट आवंटित किए गए । खाद्य जनित बीमारियों को रोकथाम कर जन स्वास्थ्य में सुधार लाने एवं खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता अपनाने के उद्देश्य से रेड्डी मार्केट कॉम्पलेक्स झाकड़ी के स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए “स्वच्छ स्ट्रीट फ़ूड ” व स्वच्छ हरित उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को व्यंजनों को बनाने से लेकर उन्हें परोसने तक स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने व एवं प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले बीमारियों के संबंध में जागरूक करना है । “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” 2025 के समापन एवं सम्मान समारोह में पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मियों को उनके गरिमा को बनाए रखने के लिए परियोजना प्रमुख, ई० राजेव कपूर द्वारा उन्हें सम्मानित किए । इस अवसर परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य केवल पखवाड़े तक सीमित न रहकर जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन विद्युत मंत्रालय व एसजेवीएन के शीर्ष प्रबंधन के नैतिक व नीतिगत दिशा-निर्देशों और सहयोग से संभव हुआ है और तह दिल से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *