रामपुर बुशहर। शिमला जिला के ज्यूरी के समीप सोमवार सुबह भूस्खलन से अवरुद्ध हुए नैशनल हाईवे-5 को मंगलवार शाम को खोल दिया गया है। मार्ग बहाल होने के बाद सबसे पहले 2 दिनों से फंसे पैदल जाने वालों को छोड़ा गया। उसके बाद हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। बता दें कि मार्ग अवरुद्ध होने से सेब बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। इसके साथ-साथ पर्यटक भी काफी फंस गए थे। मार्ग खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी भी पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है।
प्रशासन के अनुसार सड़क मार्ग में वाहनों की भीड़ से कोई बड़ा हादसा न हो, ऐसे में वाहनों को एक तरफ से भेजने की व्यवस्था की गई है।