मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल में उतारने की कसरत शुरू, एसडीएम ने सभी विभागों से 7 दिनों में मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Share

 

\"\"

करसोग। करसोग में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए कसरत शुरू हो गई है। इस बारे में एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कार्यालय को सौंपने के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे करसोग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने 28 व 29 जुलाई को दो दिवसीय दौरे के दौरान जो घोषणा की थी, उसको घरातल पर उतारने के लिए विभागों की अब तक क्या प्रोग्रेस है। इस बारे में पूरी डिटेल तय समय में एसडीएम कार्यालय को सौंपी जाए। ताकि इस रिपोर्ट को उपायुक्त मंडी को निर्धारित समय पर भेजा जा सके। बता दें कि करसोग में आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रम में जलशक्ति विभाग, बागवानी एवम सैनिक कल्याण भूराजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने करसोग विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं पर उपायुक्त को 10 दिनों के भीतर ब्यौरा सौंपने के आदेश जारी किए थे। इसके लिए एसडीएम करसोग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि सभी विभागों के अधिकारी तय समय सीमा के भीतर सूची सौप दे। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। करसोग दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में 108 करोड़ की उद्घाटन और शिलान्यास किए थे।

एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर सभी अधिकारियों से अधिकारियों को एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। जिसके बाद 10 दिनों में इस सूची को उपायुक्त मंडी को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जल शक्ति विभाग मंत्री के आदेशों की अनुपालना करने के आदेश दिए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *