सुरेश सिगंटा को प्रधान व गोविंद ठाकुर चुना महासचिव एनपिएस कर्मचारी संघ की कार्यकारणी का हुआ गठन

Share

\"\"

सिरमौर।  जिला सिरमौर के शिलाई खंड एनपिएस कर्मचारी संघ की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रोनहाट में पर्यवेक्षक कृष्ण पराशर, वह वरिष्ठ कर्मचारी जीवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विशेष रूप से जल शक्ति विभाग कार्य निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम भगत सरस्वती व कानुनी सलाहकार संत राम शर्मा, रमेश पोजटा, विरेन्द्र हाटी, गोपाल पोजटा सहित लगभग सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर सर्व सहमति से कार्यकारणी का गठन किया गय, जिसमें सर्व सहमति से निम्न कार्य कारणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसहमति से सुरेश सिगंटा को प्रधान व गोविंद ठाकुर को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष कपिल सिंगटा, अध्यक्ष महिला विंग शिला शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रदीप पोजटा, मुख्य संरक्षक शेर सिंह शर्मा, संयुक्त सचिव, जगत राणा, महासचिव महिला विंग निता सिगंटा, प्रेस सचिव चतर भारद्वाज, मुख्य योजना कार अतर पोजटा, मिडीया प्रभारी मनोज शास्त्री, संगठन सचिव धर्म पाल शर्मा, सह सचिव महिला विंग निशा शर्मा,को सर्व सहमति से चुना गया। इस दौरान सदस्य के तौर पर विरेंद्र शर्मा हाटी, कृष्ण पराशर, आत्मा राम शर्मा व रमेश पोजटा भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *