करसोग। पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र कांडा में बजुर्गों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुलदस्ते भेंट करके तथा हार पहनाकर बुजुर्गों का सम्मान किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने पहाड़ी नाटी,नाटक, कविता पाठ और वाद्य यंत्रों की धुनों पर खूब आनंद लिया। वरिष्ठ नागरिकों ने इस मौके पर अपने जीवन के अनुभव और खुशनुमा पल भी साझा किए। इस मौके पर बुजुर्गों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
आंगनबाड़ी केंद्र कांडा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता ने देश व समाज के विकास में बुजुर्गों के योगदान की सराहना की तथा उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने वृद्धजनों को वृद्धावस्था में कौन- कौन से खानपान होने चाहिए इस बारे में भी जागरूक किया।