करसोग में आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियां मरी, चरवाहा भी हुआ घायल,,,चरवाहा धीरमल अपनी 50 बकरियों को लेकर गया था जंगल, 3 बकरियां भी हुई घायल

Share

\"\"

करसोग। करसोग में आसमानी बिजली गिरने से 7 बकरियां मर गई है। इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार गांव के साथ लगते जंगल में दोपहर बाद मौसम के खराब है गया। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरने से जंगल में चर रही 7 बकरियां इसकी चपेट में आ गयी। जो मौके पर ही मर गई। इस दौरान चरवाहा भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चरवाहा धीरमल पुत्र टेंकु राम अपनी 50 बकरियों को चराने गांव के साथ लगते जंगल ले गया था। इस बीच मौसम खराब हो गया और आसमानी बिजली गिरने से बकरियां मौके पर ही मर गई। इसमें 3 बकरियां पूरी तरह घायल हो गई। इसके साथ चरवाहा धीरमल पर हल्की बिजली गिरने से टांग सुन हो गयी है । गनीमत रही कि चरवाहा की इस हादसे में जान बच पाई है । घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण चरवाहा की मदद करने जंगल पहुंच गए।
तहसीलदार करसोग ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शाहोट के बेलुधार के साथ लगते जंगल में अचानक आसमानी बिजली गिरने से चरावाह धीरमल पुत्र टेंकु राम गांव बेलुधार खनेयोल बगड़ा की 7 बकरियों की मौत हुई है, जबकि 3 बकरियां घायल बताई गई है। इस दौरान चरवाहा भी घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को राहत दी जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *