शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें हमीरपुर की 75 और 57 वर्षीय दो महिलाओं, जबकि खिमला की 56 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में 65 विद्यार्थियों समेत 253 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हालांकि, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में शुक्रवार को कमी आई है। शुक्रवार को कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 59 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं।