शिमला में जिला परिषद की सदस्य ने फंदा लगातकर की आत्महत्या

Share
\"\"
शिमला। जिला शिमला में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं जहां पहले स्टूडेंट द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे वहीं अब ताजा मामले में मंगलवार सुबह राजधानी के उपनगर समरहिल के सामने में रामपुर के जिला परिषद सदस्य धारक फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है पुलिस मामले की जांच कर प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बालों को पुलिस थाना को सूचना मिली कि सांगटी में एक पेड़ से एक महिला लटकी हुई है।  सूचना मिलते ही पुलिस जब मोके पर पहुंची तो  देखा कि एक महिला
कविता कांन्टू जो कि रामपुर की रहने वाली बताई जा रही है।  व जिला परिषद सदस्य भी बतलाई जा रही है। उम्र करीब 27 /28 वर्ष लग रही है। ने दुपट्टे के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली  है ।पुलिस मौके पर मौजूद है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
।पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या जांच कर रही है।महिला ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है। पुलिस उससे पता लगाने की कोशिस करेगी कि क्या मामला है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुस्टि की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *