शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नई दिल्ली में चार से नौ दिसंबर, 2021 तक होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर चार दिसंबर को शाम 6ः30 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले स्वर्णिम हिमाचल समारोह का एक हिस्सा है और होटल ललित के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के भाषा, कला और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।
इसमें चंबा रूमाल, हिमाचली हस्त शिल्प, काष्ठ शिल्प, धातु शिल्प, कांगड़ा चित्रकला, किन्नौरी और कुल्लू शाॅल आदि के प्रदर्शन के लिए स्टाॅल लगाएंगे। उत्सव में हिमाचल के लोक नृत्य और लोक संगीत का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इसके अलावा उत्सव में सेपू वड़ी, राजमा मदरा, चम्बयाली पलदा सहित हिमाचली व्यंजन भी उपलब्ध होंगे।
यह आयोजन विशेष ओलंपिक की अध्यक्षा डाॅ. मल्लिका नड्डा और ललित ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटैलिटी की अध्यक्षा डाॅ. ज्योत्सना सूरी की एक पहल है।