सरकाघाट। देवकला मंच जमोधार द्वारा इन दिनों लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं नशा निवारण कोविड 19 से बचाव के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के मध्यम से गांववासियों को जानकारी दी गई।
यह कार्यक्रम 8 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके तहत गोपालपुर और फतेहपुर में कार्यक्रम किये गए।
देव कला मंच जम्मोधार के दल प्रभारी हेमचंद हरनोट ने बताया कि
कार्यकम के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना,मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना और हिमकेयर योजना ऐसी अनेको योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत गोपालपुर की प्रधान सीमा देवी उप-प्रधान प्रमोद कुमार , रणवीर सिंह दल प्रभारी हेमचंद हरनोट, रूपलाल, मनीचंद, पंकज, दुर्गादास, टेकचंद ( बिट्टू ), हैप्पी, बिमला वर्मा, शांता, मंजू कुमारी आदि मौजूद रहे।