पिछले 24 घंटो में हिमाचल में कोरोना से दो लोगों की मौत, 17 छात्रों समेत 38 लोग पॉजिटिव

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जिला शिमला के 63 वर्षीय पुरुष और 52 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में 17 विद्यार्थियों समेत 38 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 520 रह गई है। जबकि कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3845 पहुंच गया है। वहीं, कोरोना की जांच के लिए 5134 लोगों के सैंपल लिए गए।
दो दिन में जेएनवी कुनिहार के 32 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित
वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में मंगलवार को फिर 17 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिन में यहां 32 विद्यार्थी पॉजिटिव आए हैं। इससे विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर नवोदय विद्यालय पहुंची और उन स्टाफ कर्मियों व विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट लिए, जिनके सोमवार को टेस्ट नहीं हुए थे। विभाग ने विद्यालय में मंगलवार को 223 बच्चों के टेस्ट किए, जिसमें 17 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। जबकि 35 आरटीपीसीआर टेस्ट स्टाफ के किए गए, जिनके सैंपल कसौली भेजे गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *