करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के भरें जाएंगे 22 पद, अधिसूचना जारी

\"\"

करसोग। उपमंडल में नौकरी की तालाश कर रही महिलाओं के पास रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। यहां करसोग में विभिन्न पंचायतों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 22 खाली पद भरे जाएंगे। इसमें 7 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और 15 केंद्रों में सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक नए साल में 6 व 7 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा। उम्मीदवारों को इसकी अलग से सूचना नहीं दी जाएगी। सभी आवेदन कर्ताओं को आवश्यक मूल प्रतियों सहित 10 बजे साक्षात्कार के लिए निर्धारित किए गए स्थान पर पहुंचना होगा। इस बारे में संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों सूचनापट्ट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। जो 5 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता प्लस टू निर्धारित की गई है। उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को अतिरिक्त अंग तय किए गए हैं। । इसी तरह से आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता आठवी पास रखी की गई है। इन दोनों ही पदों के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र भंदल, रिक्की, मैहरन, मडीउनी, जस्सल, बतालाबहल, सूपासेरी में कार्यकर्ताओं के सात पद भरे जाएंगे, जबकि नांदो, साहज, नगरांव, लोअरबाड़ा, रांघड, ज्योरी, बगुंद, भन्थल, सबोट,नसवार, कैंहु, बिंदला, बेलर, माहूं व तूंदल में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 15 खाली पद भरे जाएंगे। इस बारे में संबंधित पंचायत प्रधानों को भी सूचित किया गया है।

बालविकास परियोजना अधिकारी करसोग पृथ्वी सिंह का कहना है कि करसोग की विभिन्न पंचायतों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पड़े 22 पद भरे जाएंगे। इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इन पदों को भरने के आवेदन करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू कर दी गई है।

About The Author

  • Related Posts

    एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन

    शिमला। एसजेवीएन ‘उत्‍कृष्‍ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…

    राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *