पिछले 24 घंटो में हिमाचल में कोरोना से दो लोगों की मौत, 55 नए पॉजिटिव मामले

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसमें जिला कांगड़ा के 72 वर्षीय पुरुष और जिला सोलन के 68 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश में 55 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 554 रह गई है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 3847 हो गया है।  बुधवार को कोरोना की जांच के लिए 6605 लोगों के सैंपल लिए गए। उधर, जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और माइनस तापमान के बीच डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने कोविड सैंपल लेने के लिए हौसला बनाए रखा। वह अब तक 15 हजार से अधिक कोविड टेस्ट कर चुके हैं।

डॉ. मनोज ने मोबाइल टीम के साथ लाहौल की कुल आबादी का लगभग 50 फीसदी लोगों के कोविड टेस्ट किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर निजी मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में उन्हें संजीवनी चैंपियन खिताब से सम्मानित किया है। बता दें कि कोरोना जब चरम पर था तो बर्फबारी के बीच माइनस 10 डिग्री तापमान में भी डॉ. मनोज ने टीम के साथ अभियान जारी रखा। विपरीत हालात के बीच जान जोखिम में डालकर डॉ. मनोज ने टीम के साथ घाटी के हर हिस्से में पहुंच कर लोगों के घर-घर पहुंचकर कोविड टेस्ट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *