शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 24 विद्यार्थियों समेत 62 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 23 विद्यार्थी जिला बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल के हैं, जबकि एक मंडी जिले के एक स्कूल का विद्यार्थी है। स्कूल में एक साथ इतने मामले आने से जिले में हड़कंप है।
स्वास्थ्य विभाग ने इन विद्यार्थियों को 14 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कहा है। उधर, बुधवार को बिलासपुर में 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है।