करसोग। उपमंडल करसोग में ग्रामीण क्षेत्र में घरद्वार पर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। यहां वीरवार को आयुष विभाग की टीम ने आर्युवैदिक स्वास्थ्य केंद्र जेड में निशुल्क बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने 163 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ब्लड शुगर, रक्तचाप व हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जिसमें 20 लोगों में शुगर और करीब 20 लोगों में खून की कमी पाई गई।
इसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। आयुष विभाग की ओर से घरद्वार पर दी गई इस स्वास्थ्य सबंधी जांच का लोगों ने पूरा लाभ उठाया। शिविर में लोगों को मधुमेह, उक्त रक्तचाप व खून की कमी को दूर करने सहित अन्य बीमारियों ने बचने के भी टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त जिन लोगों में रक्तचाप, शुगर व खून की कमी पाई गई, उन्हें निशुल्क में दवाईयां भी दी गई। विशेषज्ञों ने बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अपनी खानपान की आदत में सुधार लाने सहित योग को दिन चर्या में शामिल करने से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया मधुमेह और उक्त रक्तचाप व खून की कमी के प्रति लापरवाही बरतना जानलेवा भी सबित हो सकता है। ऐसे में सही खानपान की आदत और समय पर डॉक्टर से जांच करवाए जाने से इन रोगों से बचा जा सकता है। लोगों को बताया गया कि आयुष विभाग की ओर से समय समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए। तभी सभी तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। उपमंडलीय आर्युवैदिक चिकित्सा अधिकारी करसोग राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मैहरन के आर्युवेदिक स्वास्थ्य केंद्र जेड में एक
बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों की ब्लड शुगर, रक्तचाप व हीमोग्लोबिन की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी दी गई। उन्होंने कहा कि शिविर में कुल 163 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।