करसोग पुलिस ने तीन युवकों से 24 ग्राम चरस सहित एक ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज

Share

\"\"
करसोग। करसोग में नशे के कारोबार पर पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है। यहां रविवार को पुलिस ने गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस सहित चिट्टा बरामद किया है। इस जुर्म में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जिस वक्त सनारली में गश्त पर थी तो वहां वाशिंग स्टेशन के समीप एक गाड़ी HP 30 A -0675 खड़ी थी। जिसमें तीन लोग बैठे थे। पुलिस की गाड़ी को पास आता देख तीनों लोग हड़बड़ा गए। जिस पर पुलिस को शक हुआ और तुरंत प्रभाव से गाड़ी पर काबू पाया। इसके बाद गाड़ी में बैठे तीनों लोगों की तलाशी ली गई और इनके पास से 24 ग्राम 60 मिलीग्राम चरस सहित 1 ग्राम 98 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों के नाम प्यारेलाल, टँकेशवर व हितेश बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर दिया है। मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने से लिए अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने की अपील की है। थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सनारली में गश्त के दौरान तीन लोगों से चरस और चिट्टा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि तीनों लोग एक गाड़ी में बैठे थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ा गए। ऐसे में पुलिस को शक हुआ, जिस पर तीनों लोगों की तलाशी ली गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिट्टा बहुत ही खतरनाख नशा है। एक बार आदत पड़ने पर इस तरह के नशे को छोड़ना काफी मुश्किल है। जिससे युवाओं की जिंदगी तबाह हो रही है। उन्होंने युवाओं में नशे की प्रवृति को रोकने के लिए अभिभावकों से भी बच्चों पर चैक रखने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *