पिछले 24 घंटो में हिमाचल मेंओमिक्रॉन के तीन नए मामले, कोरोना के 3084 नए केस,पांच लोगों की मौत

Share

\"\"

शिमला। सूबे में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। हिमाचल में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तीन नए मामलों के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 3084 नए मामले आए हैं। कोविड की तीसरी लहर में यह पहली बार है जब कोविड के नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है। वहीं प्रदेश में पांच लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हुई है। इन मौतों के साथ कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों को आंकड़ा 3885 हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 ओमिक्रॉन के तीन और मामले सामने आए हैं। इनमें से मंडी में दो व्यक्तियों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।दोनों ऑस्ट्रेलिया से मंडी लौटे थे। वहीं, कनाडा से कुल्लू लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने की है। साथ ही हिमाचल में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के छह मामले आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले बढऩे के साथ ओमिक्रॉन का खतरा भी बढऩे लगा है।

। सरकार ने विदेशों से हिमाचल लौटे 29 लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे थे। इनमें विभाग को 13 सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है। ऊना के दो लोगों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट चार दिन के भीतर आनी है। उधर, ऊना जिले में सोमवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए करीब 16 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिमला में मंगलवार को नए मामले 644, कांगड़ा में 596, सोलन में 461 व मंडी में 437, बिलासपुर 135, चंबा 80, हमीरपुर 264, किन्नौर 34, कुल्लू 126, लाहुल-स्पीति नौ, सिरमौर 137 और ऊना में 163 नए कोरोना मामले आए हैं। वहीं पांच लोगों की कोविड के कारण मौत भी हुई है। इनमें 2 मौतें शिमला, एक ऊना, एक मंडी और एक मौत सोलन में हुई है।

एक्टिव केस 13 हजार पार

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस का आंकड़ा 13 हजार पार कर गया हे। प्रदेश में हर दिन एक्टिव केस के आंकड़ों में एक हजार मामलों की बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थय विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार बिलासपुर जिला में 747, चंबा में 435, हमीरपुर में 926, कांगड़ा में 2262, किन्नौर में 169, कुल्लू में 546, लाहुल-स्पीति में 38, मंडी में 1457, शिमला में 2210, सिरमौर में 1377, सोलन में 2155 और ऊना 1347 एक्टिव केस हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *