कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में हिमाचल में आठ ओमिक्रॉन वैरिएंट समेत 2368 मामले, सात की मौत

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ नए मामले आए हैं। इनमें जिला कुल्लू में पांच, जिला शिमला, सोलन और चंबा में एक-एक मामला शामिल है। इनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 2368 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। प्रदेश सरकार ने नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट किया है।
वहीं गुरुवार को कोरोना से जिला कांगड़ा के तीन व्यक्तियों, जिला शिमला के दो, जिला ऊना और मंडी में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में गुरुवार 12,728 लोगों की सैंपलिंग हुई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में भले ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही हो, लेकिन सैकड़ों की संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं।

गुरुवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1681 रही। हिमाचल में सक्रिय मामलों की संख्या 12917 पहुंच गई है। महामारी से मरने वाली की संख्या 3899 हो गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *