करसोग। करसोग में एक स्कूल क्लर्क से पकड़ी गई चरस मामले की अब परते खुलने लगी है। यहां अभियुक्त स्कूल क्लर्क ने पुलिस रिमांड के दौरान चरस तस्करी में एक अन्य व्यक्ति का नाम उगला है। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ के दौरान ताराचंद पुत्र स्वर्गीय राम सिंह, उम्र 45 साल गांव शलोग, डाकघर गवालपुर तहसील करसोग का नाम लिया है। जिसके बाद पुलिस ने ताराचंद को भी हिरासत में ले लिया है। चरस मामले में और कितने लोग शामिल है और कहां तक काले कारोबार की जड़े फैली है, इस बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है। इस मामले की जांच एएसआई कुलदीप सिंह कर रहे है। बता दें कि 19 जनवरी को गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने करसोग के कोटलु के समीप नांज कैंची में एक 51 वर्षीय व्यक्ति ओम प्रकाश पुत्र प्रेम प्रेम दास गांव मलोग डाकघर सराहन से 5 किलो 554 ग्राम चरस बरामद की थी। इस जुर्म में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया था। ओम प्रकाश पेशे से सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर तैनात था। जिसे चरस मामले में गिरफ्तार होने के बाद क्लर्क पद से निलंबित कर दिया गया है। चरस की खेप के साथ पकड़े जाने पर ओम प्रकाश को 20 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया , जहां से उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। ऐसे में चरस मामले में जुड़े तार के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में चरस तस्करी मामले में एक और नाम सामने आया है। मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने की है।