Big breaking: परमाणु शिमला हाईवे पर जाबली के समीप दो गठड़ियो में मिले दो महिलाओ के शव,,,इलाके में फैली सनसनी

Share

\"\"

सोलन।  जानकारी के अनुसार आज देर शाम कुछ रेहड़ी वालों ने जावली पंचायत प्रधान को यह सूचना दी कि सड़क के किनारे दो गठड़िया पड़ी हुई है जिसमें शव हो सकता है जिस पर पुलिस को इस बारे सूचना दी गई। जिसपर डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर गठड़ियो को खोला तो पाया कि इसके बीच 2 महिलाओं के शव है जिनकी आयु करीब 30 से 32 वर्ष के बीच लग रही है दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ईएसआई हॉस्पिटल परमाणु भेज दिया है कल सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा उसी के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। वही पुलिस हर पहलु की बारीकी से जाँच कर रही है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *