महिला ने पति सहित सास व ससुर पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, मामला दर्ज

Share

करसोग। करसोग थाना के अंतर्गत एक महिला ने पति सहित सास व ससुर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपमंडल के तहत सीमा देवी पत्नी बाबूराम गांव शरण डाकखाना जसस्ल ने थाना करसोग में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति बाबूराम 108 एम्बुलेंस में बतौर चालक कार्य करता है। जिसके किसी महिला के साथ अवैध संबध है। इस महिला को घर लाने के लिए लगातार दवाब बना रहा है, लेकिन बार बार मना करने पर वह मारपीट के लिए उतारू हो जाता है। महिला का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2011 में बाबू राम निवासी गांव शरण के साथ हिन्दू रीति-रिवाजन के अनुसार हुई है। जिसके बाद उनके दो बच्चे भी हुए। शादी करीब 3 से 4 साल तक दोनों के बीच आपसी संबंध मधुर रहे, लेकिन उसके बाद उसके पति के किसी दुसरीं महिला से अवैध संबंध स्थापित हो गए, ऐसे में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इस बात को लेकर उसका पति मारमीट करता था दुसरी औरत को स्वीकार करने के लिए दवाब बनाता रहा। इस बात से नाराज होकर वह कई बार मायके भी गई, लेकिन पति गलती स्वीकार कर दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कहकर माफी मांगता था। जिस पर वह अपने घर वापिस लौट आती थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका पति दोबारा वही गलतिया दोहराने लग जाता। इस पर सास-ससुर भी पति का साथ देते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति वर्ष 2015 से लगातार प्रताड़ित करता आ रहा है। महिला का कहना है कि बार-बार इंकार करने के बाद उक्त महिला को 9 फरवरी 2022 को घर लाया। जिस पर उसने पिता को फोन कर सारी बात बताई। जिस पर पिता बेटी को बचाने के लिए घर पहुंचे तो पाया कि उक्त आरोपी पति गेर औरत के साथ घर में बैठा था। इस पर जब पिता ने बेटी के पति व ससुर से इस सबन्ध में बात करनी चाही तो वह उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े । लिहाजा महिला ने पुलिस थाना करसोग में पति व सास ससुर के विरुद्ध घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।

थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने बताया कि एक महिला ने पति सहित सास व ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *