कुल्लू वैली डिवलपमैंट प्लान को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Share

\"\"

कुल्लू । कुल्लू शहर तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के लिए जयोग्राफीकल इनफॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी मुख्य विभागों से कुल्लू शहर तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों  के विकास को डिवलपमैंट प्लान तैयार करने हेतु प्रस्ताव तथा सुझाव मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत साकैक, एसडीएम  विकास शुक्ला, जिला राजस्व अधिकारी, वन विभाग, बिजली, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बंधित विकाससत्मक कार्यों को लेकर विस्तार से प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र नगर एवं ग्राम योजनाकार कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि आने वाले 20 सालों के लिए कुल्लू वैली के विकास को लेकर तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान में इसे शामिल किया जा सके। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को उपरोक्त प्लान को लेकर वांछित भू राजस्व अभिलेख नगर एवं ग्रामीण योजनाकार को उपलब्ध करवाने को कहा। बैठक में विकास प्लान को लेकर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रस्तुति भी दी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *