अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी

Share
कुल्लू । जिला राजस्व अधिकारी एवं अध्यक्ष प्लॉट आवंटन समिति गणेश ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2025 का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है।
    इस अवसर पर ढालपुर मैदान में विभिन्न प्रकार की दुकानें, प्रदर्शनियां और वाणिज्यिक गतिविधियां के प्लाट आवंटन नीलामी समिति द्वारा किया जाना है। आवंटन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने तिथि वार कार्यक्रम जारी किया है। इच्छुक व्यापारी/आवेदक प्लाट खरीदने के लिये प्लाट आवंटन कार्यालय मल्टीपर्पस भवन की ऊपरी तल नजदीक उपायुक्त कार्यालय ढालपुर कुल्लू में संपर्क कर सकते हैं ।
जारी शेड्यूल के अनुसार—
18 सितम्बर 2025 को कृषि एवं बागवानी उपकरण, टी स्टॉल, रेडीमेड गारमेंट्स के लिए
19 सितम्बर 2025 को लोकल झूले, टेंट मार्केट, बर्तन बाजार, बैग की दुकाने डोम के साथ, होटल–ढाबा एवं होज़री के लिए,
20 सितम्बर 2025 को मीना -III,(पुरानी हलवाई), हलवाई मार्किट , लोकल आर्टिकल ओपन स्पेस नए/पुराने जूते के लिये
21 व 22 सितम्बर 2025 को प्रदर्शनी मैदान (सरकारी/गैर सरकारी स्टॉल तथा खाने-पीने के स्टॉल) के लिए
23 व 24 सितम्बर 2025 को मीना बाजार-I एवं II के लिए
25 व 26 सितम्बर 2025 को समस्त मार्केट हेतु
27 व 28 सितम्बर 2025 को शेष दुकानों/प्लॉट्स का आवंटन खुली बोली के आधार पर किया जाएगा।
29 व 30 सितम्बर 2025 को पुराने कपड़ों के बाजार (फ्ली मार्केट) के लिए,
1 व 2 अक्टूबर 2025 को राजा केम्प एरिया, नई रेडीमेड गारमेंट्स व वर्तन मार्केट के पीछे पार्किंग क्षेत्र के लिए इन दुकानों को 9 अक्टूबर से लगाया जायेगा।
    अधिक जानकारी के लिए जिला कुल्लू की वेबसाइट hpkullu.nic.in पर देखा जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *