करसोग। पंजाब विधानसभा लिए 20 फरवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान में हिमाचल के कई बड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। इसमें एक नाम जिला मंडी के करसोग विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस नेत्री निर्मला चौहान का नाम भी शामिल है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव व पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही निर्मला चौहान को पंजाब विधानसभा चुनाव में सह-समन्वयक का जिम्मा सौंपा गया है। राजनीति के क्षेत्र में निर्मला चौहान के लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दी है। निर्मला चौहान को पंजाब के मोहाली जिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। कांग्रेस नेत्री विधानसभा चुनाव होने तक मोहाली जिला में अपना कार्यभार संभाल कर पार्टी उम्मीदवार के लिए कार्य करेंगी। निर्मला चौहान लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं। पूर्व में वे ज़िला युवा कांग्रेस, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव और पंचायतीराज संगठन में प्रदेश महासचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं। जिसको देखते हुए निर्मला चौहान को साल के अंत मे प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। पंजाब विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने पर निर्मला चौहान ने अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी , राहुल गांधी , संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।