निहरी महाविद्यालय में एनएसएस ने लगाया हेल्थ कैम्प, 350 लोगों की गई स्वास्थ्य जांच, निशुल्क दवाइयां भी बांटी

Share

\"\"
करसोग । उपमंडल के साथ लगते निहरी क्षेत्र में लोगों को रोग मुक्त करने के लिए हैल्थ कैम्प आयोजित किया गया। यहां शुक्रवार को महाविद्यालय में एनएसएस की ओर से आयोजित किए गए इस कैम्प में उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डॉ सुकर्मा शर्मा के नेतृत्व में विशेषज्ञों ने 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। खानपान की गलत आदतों और आराम परस्त जीवन शैली की वजह से मधुमेह, उदर रोग, रक्त अल्पता व श्वास रोग आदि के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह से रोगों का समय रहते इलाज करने के लिए कैम्प में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिन लोगों में इस तरह के बीमारियों के लक्षण पाए गए उन्हें निशुल्क दवाईयां भी दी गई और आर्युवेद चिकित्सा पद्धति से रोगों से बचने के उपाय भी बताए गए। इस दौरान डॉ हेमलता ने कैम्प में उपस्थित लोगों को योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। ताकि योग को अपनाकर लोग जीवन में स्वस्थ रह सकें।इसके अतिरिक्त डॉ इंदीवर ने रक्त की कमी को दूर करने के लोगों को सही पोषण के बारे में जानकारी दी। डॉ दीप कपूर और डॉ कल्पना ने लोगों को कई अन्य तरह से रोगों से बचाव के बारे में भी जागरूक किया। उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डॉ सुकर्मा शर्मा ने बताया कि निहरी महाविद्यालय में एनएसएस ने स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। इस कैम्प में विशेषज्ञों ने 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और जिन लोगों में मधुमेह सहित अन्य रोगों के लक्षण पाए गए, उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई। उन्होंने कहा कि कैम्प में लोगों को पोषण और योग के बारे में भी जानकारी दी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *