आजादी के सात दशक बाद सड़क सुविधा से जुड़ेंगे कई गांव , 13.83 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का कार्य शुरू

Share

\"\"

करसोग। करसोग में उप तहसील बगशाड के तहत आजादी के सात दशक बाद अब कई गांव सड़क सुविधा से जुड़ेंगे। स्थानीय विधायक हीरा लाल ने मंगलवार को 13.83 करोड़ की लागत से बनने वाली बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही अब सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। बगशाड से बेस्टा तक नाबार्ड के अंतर्गत बनने वाली इस 16 किलोमीटर सड़क का टेंडर ठेकेदार अजय पठानिया को आवार्ड हुआ है। इस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उप तहसील बगशाड के अंतर्गत गडारी कुंड और बेस्टा अति दुर्गम क्षेत्र है। अभी तक इन क्षेत्रों में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मुख्यमार्ग तक पहुंचना पड़ता है। खासकर बीमारी की हालत में मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर मुख्यमार्ग तक लाना पड़ता है। इसी तरह से किसानों और बागवानों को भी अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में स्थानीय जनता की मेहनत अब रंग लाई है। शलाग पंचायत के तहत पड़ने वाले कई गांव के लोग भूमि पूजन के वक्त उपस्थित रहे। बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का कार्य आवार्ड होने पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित स्थानीय विधायक हीरालाल का आभार प्रकट किया है। इसके साथ लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य तय अवधि में पूरा करने का आग्रह किया है। ताकि जनता को अब जल्द से जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर शलाग पंचायत की प्रधान सुनीता, उप प्रधान खेमा सिंह लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर भी उपस्थित रहे।

विधायक हीरालाल ने बताया कि बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नाबार्ड के अंतर्गत ये सड़क करीब 14 करोड़ की लागत से पूरी होगी। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य तय समय से पूरा करने का प्रयास रहेगा। ताकि जनता को जल्द से जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *