शिमला। सूबे में पिछले 24 घंटो में आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई जबकि 271 नए संक्रमित आए हैं। मंडी जिले के तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन में एक-एक मौत हुई हैं जबकि ऊना में दो संक्रमितों की जान गई है। प्रदेश में अभी तक 4087 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल 27,6904 मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 6135 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 271 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 365 ने महामारी को मात दी है। राज्य में अब कोरोना सक्रिय मामले 1528 रह गए हैं।वहीं, प्रदेश भर में किशोरों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में बिलासपुर जिला अव्वल चल रहा है। इस मामले में किन्नौर सबसे पीछे है। स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 वर्ष के सभी किशोरों को 30 फरवरी तक कोवक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 20 फरवरी तक 100 फीसदी दूसरी डोज किसी भी जिले में नहीं लग पाई है।
बिलासपुर 96 फीसदी के साथ अव्वल और किन्नौर 69 फीसदी के साथ अंतिम स्थान पर है। खराब मौसम, बर्फबारी भी किन्नौर जिले में कम वैक्सीनेशन का कारण माना जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में हमीरपुर 89 फीसदी के साथ दूसरे, ऊना 87.1 फीसदी के साथ तीसरे, कुल्लु 86.2 फीसदी के साथ चौथे, लाहौल-स्पीति 85 फीसदी के साथ पांचवें, कांगड़ा 84.9 फीसदी के साथ छठे, मंडी 84.5 फीसदी के साथ सातवें, सोलन 82 फीसदी के साथ आठवें, सिरमौर 77 फीसदी के साथ 9वें, शिमला 76 फीसदी के साथ दसवें, चंबा 73 फीसदी के सा ग्यारहवें और किन्नौर 69 फीसदी दूसरी डोज के लक्ष्य के साथ बारहवें स्थान पर है।