पीएम मोदी के दौरे से पहले उद्योगपति की गाड़ी से तीन पिस्तौल बरामद

Share

\"\"

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पुर्व मनाली मे एक वाहन से तलाशी के दौरान तीन पिस्तौल बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। मंगलवार रात को पुलिस टीम ने प्रीणी में डीएल 2 एफईएल 0001 नंबर की गाड़ी को रोका। इसमें पायलट भी लिखा था। गाड़ी में चालक संदीप सिंह के साथ बलजीत सिंह, सुभाष शर्मा और जरनैल सिंह बैठे थे। तलाशी के दौरान बलजीत सिंह (37) निवासी जींद, हरियाणा के पास बिना लाइसेंस का पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति से बिना लाइसेंस की रिवाल्वर बरामद की है। केस दर्जकर कर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि पीएम दौरे का इसमें कोई कनेक्शन नहीं है। पीएम दौरे को लेकर इन दिनों घाटी में वीआइपी की मूवमेंट है।इसी बीच तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी एसपीजी ने रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार मुख्येमंत्री जयराम ठाकुर का हेलिकाप्टर सिस्सूह में पहुंचा। यहां पहुंचने पर लाहुल-सपीति के विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टीर रामलाल मार्कंडेय व भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम का स्वािगत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टू्बर को प्रस्ताावित दौरे को लेकर एसपीजी ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। रात को दिल्लीी नंबर के वाहन में सवार चार लोगों से रिवाल्वूर बरामद किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज सुबह सिस्सु पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी अटल टनल पार करने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री का काफिला लाहुल की तरफ अटल टनल के नार्थ पोर्टल सिस्सु में रोका गया। मुख्यमंत्री के काफिले में एक वाहन अधिक होने के कारण एसपीजी ने उनके काफिले को रोक दिया। एसपीजी के अधिकारियों ने दिल्ली से अनुमति लेने के बाद ही मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढऩे की मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह लाहुल स्पी्ति के सिस्सू् पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी तरह से सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों में प्रदेश सरकार व बीआरओ दिन-रात जुटे हुए हैं। एक सप्ताहह में सीएम जयराम ठाकुर दूसरी केलंग और मनाली पहुंचे हैं। । दो अक्तूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मनाली-लेह मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे और मोदी के दौर की तैयारियों का जायजा लेंगे। पुलिस ने जिले में रात्रि गश्त तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे तक अटल टनल रोहतांग बंद कर दी गई है। अब कोई भी व्यक्ति उद्घाटन तक अटल टनल आर पार नहीं कर पाएगा।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *