हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार, जानिए

Share

\"\"

शिमला। आज का दिन भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हंगामेदार रहने के आसार है। बुधवार को पहले दिन विपक्ष ने जहां अपने इरादे जाहिर कर दिए, वहीं सत्ता पक्ष भी रक्षात्मक की बजाय आक्रामक रुख में दिखा। सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के रवैये को गैर जिम्मेदाराना करार देकर इसके स्पष्ट संकेत दिए। अब वीरवार को भी दोनों पक्षों में तल्खी का माहौल देखने को मिल सकता है।प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश धवाला अपनी ही सरकार को घेरते नजर आएंगे।

वह इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में पुरानी लैप्रोस्कापी का मामला उठाएंगे। वामपंथी विधायक राकेश सिंघा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर कर्मचारियों को दिए गए तीसरे विकल्प पर सवाल पूछेेंगे। वह चिकित्सकों के एनपीए के बेसिक पे में मर्ज होने वाले से जुड़ा सवाल भी उठाएंगे। इसी पर डाक्टर आंदोलरतर है। उन्होंने पूछा है कि क्या सरकार संशोधित वेतनमान का लाभ एसएमसी, आइटी शिक्षकों, सोसायटी के अधीन कर्मियों, 102, 108 एंबुलेंस कर्मियों को भी देगी।
कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर सवाल उठाएंगे कि प्रदेश में तीन साल में रेलवे का कितना विस्तार हुआ है, कितनी नई परियोजनाएं स्वीकृृत हुई हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में कितनी धनराशि स्वीकृत एवं धन हुई है और बिलासपुर के एम्स की क्या स्थिति है।पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल पूछेंगे कि प्रदेश में बंदूकों के लाइसेंस के लिए कितने आवेदन आए हैं। कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा, पवन काजल सवाल उठाएंगे कि पंजाब एवं अन्य बाहरी राज्यों से क्रय की गई इमारती लकड़ी व अन्य सामान पर जीएसटी के अलावा बैरियरों पर कौन-कौन से टैक्स वसूले जाते हैं।

भाजपा विधायक कमलेश कुमारी भवन, अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उप कार्यालय से जुड़ा सवाल उठाएंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *