करसोग। करसोग में जड़े फैला रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कायमयबी लगी है। यहां शनिवार देर रात को चिट्टे के मास्टर माइंड बताए जा रहे युवक पुलिस के हत्थे चढ़े है। इस जुर्म में युवकों के खिलाफ थाना करसोग में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को एएसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ठोगी मोड़ में गश्त पर थी। यहीं पर एक पिकअप नंबर एचपी 30-6806 खड़ी थी। इस गाड़ी के अंदर चालक सहित 3 युवक बैठे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेल न होने की वजह से खड़ी हो गई थी। ऐसे में अचानक पुलिस को नजदीक आता देखकर तीनों ही युवक घबरा गए। जिस पर पुलिस को शक हुआ और तीनों युवकों से देर रात सड़क पर खड़े रहने की वजह पूछी गई, लेकिन युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली। इस दौरान उनके पास 8.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। ये युवक तत्तापानी से करसोग की ओर आ रहे थे। तीनो युवकों की पहचान कृष्ण चंद चौहान उर्फ गुजर उम्र 29 साल, चालक घनश्याम उम्र 25 साल, पुत्र तवारु गांव चुराग व इन्द्र सिंह उम्र 33 साल पुत्र प्रताप सिंह गांव कुमालटू क्यारकोटी शिमला के रूप में हुई है । इसमें इन्द्र सिंह की तलाश करसोग पुलिस को काफी समय से थी। इंद्र सिंह को चिट्टे का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। जिसने सबसे पहले करसोग में चिट्टा लाया था। जो आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं। शिमला के क्यारकोटी का रहने वाला इन्द्र सिंह लंबे समय से चुराग में ही रह रहा है। इसके अतिरिक्त चिट्टे में कृष्ण चंद की संलिप्तता भी अधिक पाई बताई जा रही है।
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि देर रात पुलिस ने तत्तापानी के समीप तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया है। यहां रात को एक संदिग्ध गाड़ी सड़क पर खड़ी थी। तीनों युवक गाड़ी के अंदर दे। जब इनसे सड़क में खड़े रहने का कारण पूछा गया तो ये लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि सूचना है कि इसमें इंद्र कुमार करसोग में चिट्टा लाना वाला पहला व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि जबसे करसोग में डीएसपी का कार्यभार संभाला है, इस दौरान एनडीपीएस मामलों के तहत जितने भी युवक गिरफ्तार किए हैं। इसमें दो युवकों इन दो युवकों के नाम ही सबसे ऊपर आए हैं।