उपमुख्यमंत्री ने लिया श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

Share

Shimla. उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री ने आज रिज मैदान पर 01 और 02 नवंबर 2025 को आयोजित किये जा रहे श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को सभी तैयारियां बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि समारोह का भव्य आयोजन हो और श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम केहर सिंह खाची, अध्यक्ष एपीएमसी देवानंद वर्मा, अध्यक्ष हिमफैड महेश्वर सिंह चौहान, सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह, नगर निगम शिमला के पार्षदगण, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन प्रवीण टाक, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *