सरस्वती विद्या मंदिर के गौरव की ईमानदारी को पंचायत और समाजसेवियों ने किया सलाम, स्कूल को छात्रों पर नाज

Share

\"\"

करसोग। सरस्वती विद्या मंदिर चुराग में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे दो गौरवों की ईमानदारी को पंचायत सहित समाजसेवियों ने सलाम किया है। यहां पंचायत जन प्रतिनिधि सहित समाज सेवियों ने दोनों ही होनहार और संस्कारी छात्रों को स्कूल में जाकर सम्मानित किया। चुराग पंचायत के उप प्रधान और समाजसेवी लहोट गांव के रोशन लाल शर्मा ने दोनों छात्रों को गुरुजनों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य तृप्ता गौतम ने भी छात्रों की ईमानदारी को सराहा है। उन्होंने कहा है कि संस्था ने छात्रों को जो संस्कार दिए हैं, वह समाज की भलाई के काम आ रहे हैं। बता दें कि पेशे से मिस्त्री का काम करने वाले हरिसरन का पैसों और जरूरी कागजों से भरा पर्स चुराग बाजार में खरीददारी करते वक्त खो गया था, जो छुट्टी होने के बाद वहां से गुजर रहे सरस्वती विद्यामंदिर चुराग के दो छात्रों गौरव ठाकुर और गौरव नेगी को सड़क पर मिला, लेकिन दोनों ही छात्रों ने लालच में न आकर पर्स को ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात गृह रक्षक को सौंप दिया। वहीं गृह रक्षक ने भी अपना फर्ज निभाते हुए पर्स को वापस मालिक तक पहुंचाने में पूरा सहयोग किया। ऐसे में छात्रों की ईमानदारी के चर्चे पूरे क्षेत्र में है। लोगों ने अच्छे संस्कार देने पर गुरुजनों और माता पिता का धन्यावाद प्रकट किया है। चुराग पंचायत के उप प्रधान चेतन शर्मा ने बताया कि आज के दौर में छात्र नशे जैसी समाजिक बुराई के चक्रव्यूह में फंसे रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी होनहार छात्र हैं, जो समाज में मिसाल पेश कर रहे हैं।

सरस्वती विद्या मंदिर चुराग की प्रधानाचार्य तृप्ता गौतम का कहना है कि स्कूल के छात्रों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए स्कूल का नाम का रोशन किया है। उन्होंने कहा कि संस्था ने छात्रों को संस्कार दिए हैं, वह अब कामयाब होने लगे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *