हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे शिल्पा शेट्टी और परेश रावेल

Share

\"\"
मनाली। हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन परेश रावेल रविवार को मनाली पहुंचे हैं। इनके साथ मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष भी शूटिंग को आए हैं। बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग के लिए सभी सितारे प्राइवेट जेट से भुंतर हवाई अड्डे पर उतरे। इसके बाद वे कार से सीधे होटल पहुंचे। फिल्म यूनिट को मशहूर बागवान नकुल खुल्लर के बड़ागढ़ रिजॉट में ठहराया गया है। फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नग्गर, मनाली और सोलंगनाला में होगी। अप्रैल माह में मनाली में इस फिल्म की शूटिंग प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना के कहर ने छह महीने के लिए इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। बताया जा रहा है कि आने वाले कई दिनों तक शिल्पा शेट्टी समेत सारी यूनिट मनाली में डेरा डाले रखेगी। काबिलेगौर है कि छह माह के कोरोना संकटकाल के बाद पहली बार बॉलीवुड के सितारों से सजी फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट मनाली पहुंची है। फिल्म शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में आने से यहां के पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं। कोरोना के चलते लड़खड़ाया हुआ पर्यटन कारोबार भी फिल्मी सितारों के मनाली रुख करने से पटरी पर लौट सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *