करसोग। प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित होने वाले जश्न समारोह को लेकर करसोग भाजपा मंडल ने विशेष तैयारी की है। केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला आ रहे हैं। यहां रोड शो में हिस्सा लेने के बाद नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रिज मैदान से जनता को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में करसोग से भी भाजपा के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता जश्न समारोह में भाग लेने के लिए शिमला जायेंगे। इसके लिए परिवहन निगम के करसोग डिपो में अभी तक 28 बसों की बुकिंग हो चुकी है। जो करसोग विधानसभा के तहत विभिन्न क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं को शिमला ले जाने लिए भेजी जाएंगी। हिमाचल में पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा जश्न समारोह को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। करसोग की हर पंचायत में 15 से 20 कार्यकर्ता जश्न समारोह शामिल होने के लिए शिमला पहुंचेंगे। इसके लिए स्थानीय विधायक हीरालाल खुद बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बना रहे हैं। ताकि जश्न समारोह अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी पर मनोवैज्ञानिक दवाब बनाया जा सके। भाजपा मंडल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर कई दिन पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। जिसके लिए भाजपा पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भी भाजपा ने करसोग में पहले ही अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
विधायक हीरालाल का कहना है कि केंद्र सरकार के आठ सवर्णिम साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को देश के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए करसोग से भी एक हजार कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए शिमला जायेंगे।