वोटर लिस्ट पंजीकरण के लिए 10 जून तक चलेगा विशेष अभियान

Share

\"\"

करसोग।  प्रदेश में साल के आखिर में होने जा रहे विधान सभा चुनावों में वोटर लिस्ट पंजीकरण के लिए 10 जून तक विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अद्यतन व त्रृटि रहित बनाने के लिये निर्वाचन विभाग ने प्रयास शुरू कर दिया है। करसोग में मतदाता सूची में पंजीकरण से छूटे पात्र विशेषकर 18 से 19 वर्ष के नागरिकों को पंजीकृत करने के विशेष अभियान चलाया गया है। इस कार्य के लिए 26-करसोग (अ.जा) सभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मण्डी के निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो 10 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान बूथ स्तर अधिकारी सम्बन्धित मतदान केन्द्र में छूटे हुए पात्र नागरिकों को पंजीकृत करने के लिये घर-घर जाकर विशेष प्रयास करेंगे, ताकि सभी पात्र नागरिकों के शत-प्रतिशत पंजीकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों में किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को ठीक करने और अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इसी सन्दर्भ में उप-मण्डलाधिकारी (ना.) कार्यालय करसोग के सभागार में 26-करसोग (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ स्तर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। निर्वाचन कानूनगो बलवन्त कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी बीएलओ को 10 जून तक सभी छूटे हुए पात्र नागरिकों से पंजीकरण के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारा (ना.) करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि 1 जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के अधार पर छूटे हुए पात्र नागारिको का मतदाता सूची मे पंजीकृत कराने के लिए 1 जून से 10 जून तक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए 26-करसोग (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त 107 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति 1 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हैं और मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं, वे अपना नाम पंजीकृत करने के लिए मतदान केन्द्र के बीएलओ से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के NVSP Portal पर जाकर ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के लिए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत सम्मिलित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा, ताकि सभी अपने मदताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 26-करसोग (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र में 74642 मतदाता पंजीकृत हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *