करसोग। करसोग में नशे की जड़े अब ग्रास रूट तक फैलने लगी है। स्कूलों में छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र भी नशे की बुरी लत के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला करसोग में सामने आया है। यहां स्कूल में पढ़ रही करीब 13 से 14 साल की छात्रा कैंपस के बाहर दो लडकों के साथ सिगरेट के कश लगाते हुए पकड़ी गई। जिसकी शिकायत स्कूल प्रधानाचार्य ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने स्पॉट पर पहुंच कर छात्रा की काउंसलिंग की और अभिभावकों के साथ घर भेज दिया। स्कूल प्रबंधन को पहले से ही छात्रा पर अंदेशा था, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन लगातार छात्रा की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की समझदारी से आखिर में छात्रा को नशा करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान छात्रा के साथ दो लड़के भी सिगरेट के कश लगा रहे थे, लेकिन स्कूल टीचरों के मौके पर पहुंचते ही दोनों मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने काउंसलिंग के दौरान छात्रा से लडकों के बारे में भी जानकारी जुटाई है। जिसमें छात्रा ने पांच लडकों के नाम उगले हैं। पुलिस इन सभी लड़कों की भी काउंसलिंग करेगी। प्रधानाचार्य की सूचना पर डीएसपी गीतांजलि ठाकुर खुद ने खुद स्कूल जाकर छात्रा की काउंसलिंग की। इस दौरान डीएसपी ने अभिभावकों की भी काउंसलिंग की और छात्रा की गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी है। स्कूलों तक फैल रहे नशे के जाल को काटने के लिए पुलिस की टीम ने कैंपस के 100 मीटर के दायरे के अंदर तंबाकू बेचने वाले 8 दुकानदारों के भी चालान काटे हैं। आने वाले दिनों में उपमंडल के अंतर्गत सभी स्कूलों के समीप दुकानों की चैकिंग की जाएगी। इस दौरान अगर कोई भी दुकानदार तंबाकू बेचने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि प्रधानाचार्य की सूचना के आधार पर एक छात्रा की स्कूल जाकर काउंसलिंग की गई। प्रधानाचार्य ने छात्रा को नशा करते हुए स्पॉट पर पकड़ा था। जिसके साथ दो लड़के होने की भी सूचना मिली थी। उन्होंने कहा छात्रा ने काउंसलिंग के दौरान पांच लडकों के नाम बताए हैं। जिनकी पुलिस काउंसलिंग करेगी। गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि इस दौरान स्कूल कैंपस के 100 मीटर के दायरे में पड़ने वाली दुकानों की भी चैकिंग की गई।