करसोग। करसोग में 21 जून को 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके लिए भारत स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि , युवा भारत किसान पंचायत की रविवार को करसोग में एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें 21 जून को भव्य बनाने के लिए जगह जगह पूर्व योगाभ्यास प्रोटोकॉल करने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके तहत सभी संगठनों को 10 कार्यक्रम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । इस बार आजादी का अमृत महोत्सव भी है। भारत के 75 अध्यात्मिक स्थानों पर यह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ किए जा रहे हैं। इसमें युवा भारत राज्य प्रभारी राजेश शर्मा, महिला पतंजलि राज्य प्रभारी देवकी शर्मा भारत स्वाभिमान मंडल प्रभारी लीलाधर, महिला मंडल प्रभारी लक्ष्मी वर्मा ,भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी भीम सिंह, सह प्रभारी वेद गुप्ता, कोषाध्यक्ष लोमेश राज , पतंजलि योग समिति महामंत्री खूब चंद, युवा भारत जिला प्रभारी सुरेश, महिला जिला प्रभारी मधुबाला, युवती प्रभारी वंदना,कोशाध्यक्ष सरोज लता,संगठन मंत्री सीमा गुप्ता,महामंत्री शकुंतला,तहसील महामंत्री मीरा, आयुर्वेद विभाग से पितांबर लाल उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों का निमंत्रण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलो ,तहसीलो में पतंजलि की समितियां बैठक कर रहा है। इसके अतिरिक्त बैठक के बाद पौध रोपण कर पर्यावरण दिवस भी मनाया गया। जिसमें भारत स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि , युवा भारत किसान पंचायत के सभी सदस्यों के विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान सामाजिक संगठनों ने पौधों को आग और पशुओं से बचाने का भी संकल्प लिया। युवा भारत राज्य प्रभारी राजेश शर्मा, ने बताया कि करसोग में इस बार 8वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। 21 जून को मनाए जा रहे इस दिवस को यादगार बनाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों की करसोग में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई।